कटनी – पूरे देश में भाई बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन 30 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा पर मनाया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सवा करोड़ से भी अधिक लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए स्नेह और आशीर्वाद की पाती भेजी है।
कटनी जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लगभग 2 लाख 40 हजार लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री श्री चौहान की शुभकामना संदेश की पाती घर-घर जाकर पहुंचाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अपनी लाड़ली बहनों को दी गई शुभकामना संदेश की स्नेह की पाती प्राप्त कर सभी बहनें अपने भाई मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद और शुभकामनाएं प्रेषित कर रही है।
Jansampark Madhya Pradesh