कटनी (21 अगस्त ) – सोमवार को समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने विभागीय समीक्षा करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का सभी डिपार्टमेन्ट सतत् रुप से रिव्यू करें। कार्यालय प्रमुख, अधिकारीवार रिव्यू करें और शिकायतों का निराकरण करते हुए जिले को ए ग्रेड मंे लानें का प्रयास करें।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत समय सीमा से बाहर प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही न बरतें। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते की भी मौजूदगी रही।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समय सीमा की बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की जाकर अधिकारियों को विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए गए।
नॉन आधार लिंक आयुष्मान कार्ड की ई-के.वाय.सी मे लावें गति
समय-सीमा की बैठक मंे आयुष्मान योजनांतर्गत शहरी क्षेत्र बनाये जा रहे कार्डाे की प्रगति की जानकारी ली जाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा उपायुक्त नगर निगम को नॉन आधार लिंक आयुष्मान कार्ड हेतु ई के.वायसी की कार्यवाही मंे गति लानें के निर्देश प्रदान किये गए।
न्यायालयीन प्रकरणों में बरते गंभीरता
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक में नगर निगम, उर्जा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, उर्जा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभग, कृषि उपज मंडी, जिला पंचायत के नयायालयीन प्रकरणों, अवमानना एवं एस.डव्ल्यू शाखा के प्रकरणों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों पर जवाबदावा प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए।
बैठक में मानव अधिकार आयोग, मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग भोपाल, अनुसूचित जाति जन जाति आयोग, ई.ओ.डव्ल्यू से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों पर समय सीमा में कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।
समय-सीमा की बैठक मंे कलेक्टर श्री प्रसाद ने विभिन्न विभागों के द्वारा अब तक राज्य परिसंपत्ति पोर्टल में अपलोड की गई संपत्तियों की जानकारी की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लानें के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए जाकर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी को उक्त कार्य की निरंतर समीक्षा करनें हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारियों कर्मचारियों के विभागीय जांच के लंबित प्रकरणों की मॉनीटरिंग करनें हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते को निर्देश दिए गए। शत्रु परिसंपत्ति के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा के दौरान जानकारी जिला पंजीयक कार्यालय एवं भारत सरकार को भी प्रेषित करने के साथ ही बिस्क पोर्टल की वसूली कम होने पर नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित करनें हेतु लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया।
समय – सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद नें राशन फामियाओं के प्रकरणों मंे अब तक की गई वसूली की समीक्षा कर कार्यवाही में गति लानें, 31 दिसंबर 2022 तक अस्तित्व में आई अनाधिकृत कॉलोनियों के संबंध मे नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा, श्री राकेश चौरसिया, प्रमोद चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग हरि सिह, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जे.पीबघेल, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला जिला ई- गवर्नेंस अधिकारी सौरभ नामदेव एवं लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।