कटनी में भगवान परशुराम मंदिर में हुआ शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषे।कटनी चाणक्य ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में जिला अस्पताल रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर में विशाल शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक आयोजित किया गया। पवित्र सावन माह में आयोजित शिवलिंग निर्माण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शिवलिंग निर्माण को लेकर सुबह से ही भक्तों में अपार उत्साह देखा गया। चाणक्य ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष पंडित रमाकांत पप्पू दीक्षित ने बताया कि हर वर्ष की तरह सावन माह में इस बार भी शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। मंदिर परिसर में सावन माह पर हर वर्ष धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाते हैं।