हसेरन। कस्बा मे रविवार दोपहर प्राथमिक विद्यालय के पास श्री रामलीला कमेटी की बैठक हुई। बैठक में करीब सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी की सहमति सर्वसम्मति से मेला अध्यक्ष महावीर गुप्ता को बनाया गया। कस्बा के रामलीला मैदान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन होना है। जिसके लिए कस्बा के लोगों ने कमेटी गठित करने के लिए मेला अध्यक्ष का चयन किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने मेला अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगाई। बैठक में सभी ने अपनी अपनी राय दी। बैठक मे वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र शाक्य और महावीर गुप्ता का नाम मेला अध्यक्ष के प्रस्तावित हुआ। गांव के लोगों ने सर्वसम्मति असहमति दिखाते हुए महावीर गुप्ता को मेला अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की। सभी की सहमति होने पर श्री रामलीला मेला का अध्यक्ष महावीर गुप्ता को बनाया गया। बैठक में उपस्थित संरक्षक किशोर दुबे , आचार्य प्रदीप पांडे , पूर्व मेला अध्यक्ष नारद तिवारी , राजेंद्र भदौरिया , सुरेंद्र , सतीश चंद्र गुप्ता , दीपक चौहान , अनिल खटीक , बादाम , शिवम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।