अजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी मांटी मेरा देश के तहत KCS स्कूल में शिलाफलम का उद्घाटन किया जाकर पंचप्रण की शपथ ली गई। कार्यक्रम में कलेक्टर अविप्रसाद, एस पी अभिजीत कुमार रंजन, मेयर श्रीमती प्रीति सूरी, जनप्रतिनिधि व स्कूल के छात्र-छात्रा रहे मौजूद।