कटनी – आनंद संस्थान, आनंद विभाग, कटनी की अवधारणा पर संचालित आनंदम स्थल, सौगात घर में यूनिक आनंद क्लब, कटनी द्वारा महिलाओं के बीच हर घर तिरंगा एवं हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 90 महिलाओं की सहभागिता थी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक की भूमिका में शास.तिलक महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती चित्रा प्रभात, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कल्पना खरे, सरावगी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती उषा पांडे एवं पूर्व प्रधानाध्यापक श्रीमती छाया चंदन उपस्थित थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन और साक्षी श्रीवास्तव एवं शताक्षी श्रीवास्तव द्वारा एक सुंदर सी प्रार्थना के साथ किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत रोली कुमकुम लगाकर और तुलसी का पौधा प्रदान कर किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों का हल्दी कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात राज्य आनंद संस्थान के कार्यों और सौगात घर के बारे में संक्षिप्त चर्चा आनंद विभाग, जिला कटनी के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले के द्वारा की गई । इसके बाद श्रीमती रश्मि खरे के द्वारा यूनिक आनंद क्लब,कटनी के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया। क्लब की सदस्य श्रीमती आरती जाटव के द्वारा हरियाली तीज पर एक कविता का वाचन भी किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती चित्रा प्रभात द्वारा उद्बोधन के साथ ही एक बहुत सुंदर गीत की प्रस्तुति की गई।इसके बाद उपस्थित महिलाओं के बीच मनोरंजन गतिविधि ष्मोमबत्ती जलाओष् गतिविधि करवाई गई । जिसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें एक तीली से अधिकतम 12 मोमबत्ती जलाकर श्रीमती सुशीला प्रजापति प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान श्रीमती काजल एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती डेजी रही । इसके बाद यूनिक आनंद क्लब के सदस्यों के द्वारा हंसता हुआ नूरानी चेहरा एक नृत्य के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति की गई।
आज का मुख्य कार्यक्रम ग्रीन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम 10 प्रतिभागियों का चयन किया। इसमें पहले राउंड में हर प्रतिभागी ने अधिकतम कितनी हरे रंग की चीज़ अपनी ड्रेस में शामिल की है और दूसरा प्रश्नोत्तरी राउंड के माध्यम से प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती रितु खरे एवं द्वितीय स्थान मोनिका दुबे एवं तृतीय स्थान वर्षा कुशवाहा जी का था। अतिथियों के उद्बोधन में श्रीमती कल्पना खरे द्वारा एक प्रेरणा गीत , छाया चंदन जी एवं पांडे मैडम के द्वारा स्वरचित गीत को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में ही आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले द्वारा महिलाओं को हर घर, हर गली, हर गांव, हर मोहल्ले में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने हेतु प्रेरित करने के साथ ही ष्मेरी माटी,मेरा देशष् की पंच प्रण शपथ भी दिलवाई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनिक आनंद क्लब के सदस्यों में मनीषा कांबले, रश्मि खरे, स्मृति करपते, आरती जाटव, मेहरुन्निसा अंसारी, अविनाश सक्तेल एवं अन्य सदस्यों की भागीदारी रही।