टीकमगढ़
भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक स्व्. कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्ययक्षता भाजपा जिला अध्यमक्ष अमित नुना ने की। विशिष्टो अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्य क्ष एवं विधानसभा चुनाव जिला संयोजक अशोक गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतमाता पं. दीनदयाल उपाध्यायय डॉ. श्याममा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर दीप प्रज्ज वलित किया गया। कामकाजी बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यपक्ष अमित नुना ने कहा स्व तंत्रता दिवस के पूर्व आज 14 अगस्त् को हमनें विभाजन की विभीषिका को झेला था। उस समय हमारे देश के हजारों लोग शहीद हुए थे उसी तारतम्यभ में आज शाम को 5:30 बजे नगर भवन से प्रारंभ होकर नजर बाग में समाप्तत होगा एवं एक सभा होगी वहीं आगामी कार्यक्रम को लेकर उन्हों ने कहा कि सोशल मीडिया आईटी सेल की बैठकें 22 अगस्तो को करना है। उन्हों ने कहा कि 12 मार्च 2020 से स्वबतंत्रता का अमृत महोत्सकव मनाया जा रहा था इस कार्यक्रम को 15 अगस्त0 का समापन होगा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत 76 पौधे लगाकर पुष्पा वाटिका बनाना है। युवा मोर्चा द्वारा 15 अगस्त् को तिरंगा यात्रा पूरे जिले में निकाली जाएंगी। टीकमगढ़ विधानसभा में नजरबाग से जतारा विधानसभा में बैरवार तिगैला से बल्दे वगढ़ विंध्यनवासिनी से प्रारंभ होगी। 123 शक्तिकेन्द्रों पर नवमतदाता सम्मे लन युवा मोर्चा कराएगी। उन्हों ने कहा कि 2 अगस्ति से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने घटाने का काम किया जा रहा है। वहीं जिला महामंत्री अश्वानी चढ़़ार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी समय में अलग अलग प्रदेश से विधायक मध्य प्रदेश में सात दिवसीय प्रवास प्रत्येअक विधानसभा में करेंगे। टीकमगढ़ जिले में 20 अगस्त को विधायकगण आयेंगे वो मण्ड लों की बैठक करेंगें। वरिष्ठज जनों से मुलाकात करेंगे। प्रेसवार्ता करेंगे। केन्द्र एवं राज्यम की योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। वहीं भाजपा के वरिष्ठै नेता अशोक गोयल नें संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है। हम अपनी योजना और विकास का मॉडल रखकर जनता के बीच वोट मांगने जायेंगे हमनें अपनी योजनाओं से प्रदेश के सभी परीवारों को लाभार्थ किया है चाहे वो किसान सम्माेन निधि हो या लाड़ली बहना या कन्याकदान योजना के माध्यपमों से हम जन जन तक पहुंचे हैं। कार्यक्रम में मुख्यच रूप से अमित नुना, अशोक गोयल अश्वसनी चढ़ार पूरन लोधी आशुतोष भटट् सुरेन्द्रभ लोधी संदीप सिंह पायक हरप्रसाद कुशवाहा बलवीर जोशी मनोज देवलिया रोहित खटीक अभिषेक खरे रानू रीतेश भदौरा किशन पटैरिया अनीस खान मुन्ना साहू श्रीमती विभा श्रीवास्ताव पूनम अग्रवाल पुष्पाज यादव रोहित वैशाखिया प्रवीण नामदेव इंजी. अभय प्रताप सिंह यादव सोबरन कुशवाहा रिषीराम ताम्रकार शुभम सोनी दृगवेन्द्र अवनीश कटारे रूपनारायण पटैरिया शक्ति सिंह राय महेन्द्रस कुशवाहा विश्ववनाथ सिंह बुंदेला प्रफुल्लण द्विवेदी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भवदीय
प्रफुल्ल द्विवेदी
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट