कटनी जिला में इन दिनों जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कटनी जिले की समस्त तहसीलों के स्कूली छात्र छात्राओं का जिला स्तरीय चयन किया जा रहा है। इस सम्वन्ध में एक्सलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल रीठी के व्ययाम शिक्षक सन्तोष पटेल ने बताया कि आज जिले में खो-खो प्रतियोगिता चयन के लिए छात्र छात्राए पहुचे हैं। पीटीआई ने बताया कि इसके पूर्व कल खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में योग की प्रतियोगिता में रीठी तहसील से बालक बालिकाओं का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है जिसमें योग में मौलिश्री उपाध्याय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। मौली सीएम राइस स्कूल रीठी में कक्षा 8बी की छात्रा है।चयनित छात्र-छात्राओं की अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता बालाघाट में 17 अगस्त को आयोजित की जाएगी ।
हरिशंकर बेन