रिपोर्ट- महेन्द्र शर्मा बंटी
डोंगरगढ –लाल बहादुर नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठाकुरटोला के किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता ने आज डोगरगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एव प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर 2 वर्षों से ग्राम ठाकुरटोला के किसान लगातार प्रशासन के चक्कर काटते रहे फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे किसान नाराज होकर एसडीएम को किसानों 20 अगस्त तक किसान की समस्या दूर करने की बात कही है अगर समस्या दूर नही होने पर 21 अगस्त को नेशनल हाईवे चिचोला में आंदोलन एवं चक्का जाम की बात कही गई है क्योंकि पोर्टल मे ठाकुरटोला का नाम नहीं दिखाने से गांव के हर एक किसान परेशान है वही मड़ियान जलाशय का पानी छोड़ने का निवेदन भी किया एवं विगत 2 वर्षों से मड़ियान जलाशय पानी का लाभ नहीं मिलने का बात रखी क्योंकि माइनर क्रमांक एक का नाली पूरा क्षतिग्रस्त है जिसके चलते ठाकुरटोला सेंदरी के किसान को इसके लाभ नहीं मिलने से किसान परेशान रहते है जिसको लेकर डोगरगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्राम ठाकुरटोला के किसानो ने फसल बीमा को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।