कटनी शहर में 15 अगस्त को पुलिस लाइन परिसर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का निगमायुक्त विनोद शुक्ल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को समय सीमा पर पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वाटर प्रूफ टेंट पेयजल प्रकाश एवं बैठक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने के साथ ही व्यवस्थित तरीके से हो। इस दौरान कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा सुनील सिंह स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी उपयंत्री पवन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।