कटनी 15 अगस्त दिन मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण शहर में मांसाहार पशुवध मुर्गी मछली आदि का क्रय विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।निगमायुक्त विनोद शुक्ल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण समस्त शहर के पशुवध दुकानदार मांसाहारी पदार्थों को ना तो क्रय करें ना ही विक्रय करें आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कठोर एवं वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।