बरगवां में निजी खर्चे पर पुलिया-नाला-सडक पेवर ब्लॉक क कार्य प्रारंभ,महापौर ने अनुकरणीय कार्य पर पुष्पगुच्छ से किया अभिनंदन*
कटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्बारा नगरहित में हर स्तर से विकास कार्य हेतु अथक प्रयास किये जा रहे है।बरगवां में आस्था प्लाजा के सामने भूमि प्रकट मां शारदा मंदिर तक वर्षों से पुलिया में मलमा जाम होने से इस पुलिया का नवीन निर्माण जनभागीदारी से कराया जा रहा है।
महापौर ने आज दोपहर आयुक्त श्री विनोद शुक्ला के साथ जनषहयोगी विकास कार्य का मौके पर निरीक्षण किया।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के
आग्रह पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री प्रवीण बजाज (पप्पू भैया) द्वारा बरगवां में निजी व्यय पर पुलिया नाला व सड़क सहित पेवर ब्लॉक का कार्य कराया जा रहा है वही सौंदर्यीकरण के लिये भी काम किया जा रहा है निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।।नगर में श्री पप्पू बजाज ने जनभागीदारी की नयी पहल के साथ समाजसेवियों और सक्षम व्यवसायियों को प्रेरणा दी है।
इसके पूर्व भी समाजसेवी श्री प्रवीण बजाज (पप्पू भैया )द्वारा बरगवां में अपने निजी खर्चे से शकुनतला ग्रेनाईट से खदान तक निर्माण कार्य का अतुलनीय सहयोग किया है नाला पुलिया सडक पेवर ब्लाक लगाये गये।उन्होंने नाला का निर्माण कर नगर पालिक निगम के प्रति सराहनीय सहयोग प्रदान किया है। नाला एवं सड़क निर्माण के लिए इसके पूर्व निगम ने पंडित की होटल से कटायेघाट हनुमान मंदिर तक करीब 45लाख का निर्माण किया गया था और जबकि 1 करोड 38लाख का स्टीमेट से संपूर्ण कार्य होना था लेकिन निगम में बजट नहीं होने से यह कार्य संभव नहीं हो सका ।।महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के प्रयास से यह कार्य जनभागीदारी एवं जन सहयोग से कराया गया उन्होंने अपेक्षा के साथ श्री प्रवीण बजाज ( पप्पू भैया) से आग्रह किया और उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुये स्तुत्य सहयोग प्रदान किया है।श्री बजाज द्बारा नगर पालिक निगम के सहयोग हेतु पुलिया नाला पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण सौंदर्यीकरण के लिये क्यारियां और खूबसूरत विद्युतीकरण भी कराया जा रहा है।महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूंरी आयुक्त श्री विनोद शुक्ला ने आज दोपहर मौके का निरीक्षण किया तथा हर्ष व्यक्त किया।महापौर ने श्री पप्पू बजाज के अनुकरणीय कार्य पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा जनभागीदारी की इस पहल पर श्री बजाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नगर के और भी समाजसेवियों उद्योगपतियों से समाज सेवा एवं विकास कार्य में इसी तरह सहयोग प्रदान कर शहर को विकसित करने की अपेक्षा की है तथा एक आवशयक बैठक का भी निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि शासन स्तर से तो विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी लेकिन यदि जनहित के लिये जनभागीदारी से भी कार्य होगें तो शहर का सौंदर्यीकरण होगा।इस मौके पर पार्षद शिब्बू साहू सीमा श्रीवास्तव प्रभा गुप्ता सुमित्रा रावत निगमायुक्त विनोद शुक्ल कार्यपालन यंत्री द्धय के.पी.शर्मा राहुल जाखड़ सहा.यंत्री सुनील सिंह संजय मिश्रा आलोक तिवारी स्टेनो आस्था प्लाजा के संचालक प्रवीण बजाज पप्पू भैया टिल्लू सिंघानिया किस्सू तीर्थानी की उपस्थिति रही।