VIDEO इस अवसर पर केम्प कमांडर ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए बतलाया कि एनसीसी अनेकता में एकता को चरितार्थ करती है और समाज में नैतिकता एवं अनुषासन को स्थापित करती है जीवन में आगे बढ़ने के लिए एनसीसी कोर्स के दौरान प्राप्त सख्त अनुशासन एवं कठिन परिश्रम युवाओं का मार्गदर्षन करता है। केम्प एस एम रवि सिंह, सुबेदार मेजर एवं षिविर प्रषिक्षण अधिकारी सुबेदार सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि षिविर में मध्यप्रदेष के 15 मुख्य शहरों की संस्थाओं से आये हुए कैडेट्स को हथियार, क्षेत्ररक्षण एवं युद्ध कौषल
, इंसास राइफल को खोलना-जोड़ना, मारक क्षमता, हथियारों रखरखाव की बारीकियां बताई गई। केम्प में खेलकूद गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि कर्नल सी पी वर्गिस, एडम कमांडेण्ड आर्मी स्टेषन ढाना रहे जिन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में लोकगीत एवं आदिवासी नृत्य की काफी सराहना की जिसे रोहित गौंड, आई टी आई सागर एवं कैडेट्स उदय निर्मलकर, बाल्मिकी बड़वाने आई टी आई छिन्दवाड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया सास्कृतिक कार्यक्रम का प्रभावी संचालन मेजर उदय सिंह चौहान, आई टी आई इंदौर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिप्टी केम्प कमांडेण्ट कर्नर जे0 एम0 देव, एनसीसी अधिकारी मेजर आर के शर्मा, ग्वालियर, ले0 प्रदीप उपाध्याय सागर , सुबेदार सुरेन्द्र सिंह, सुबेदार ज्ञानदेव नाईक, सुबेदार हरिओम, बीएचएम नरेन्द्र सिंह एवं 33 म0प्र0 एनसीसी बटालियन के प्रषिक्षण एवं कार्यालयीन स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।