कलेक्टर श्री प्रसाद ने की जिलेवासियों से अपील
कटनी (10 अगस्त) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक संचालित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान से जिले के हर घर को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कलेक्ट्रेट में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान की बैठक में कहा की हर घर तिरंगा अभियान लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सार्वभौमिक स्नेह और सम्मान को प्रदर्शित करेगा। सभी लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ना सिर्फ देश की स्वतंत्रता की गरिमा को बढ़ायें बल्कि स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए उन महान वीर, क्रांतिकारी, महापुरूषों के बलिदानों के प्रति सच्ची निष्ठा भी व्यक्त करेंगे। कटनी जिले में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में प्रत्येक घर और संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।
कलेक्टर ने जिले वासियों को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने और सभी को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज की आवश्यकता के अनुसार व्यवस्थायें की जा रही है। जिन लोगों के घरों में पिछले वर्ष फहराया गया तिरंगा सुरक्षित और मानक रूप से रखा गया हो। वे नागरिक उसी राष्ट्रीय ध्वज को फहरा सकते हैं। राष्ट्रीय ध्वज की सहज उपलब्धता स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, कार्यालयों के अलावा राशन दुकानों में भी की जा रही है। हर घर तिरंगा अभियान के लिए कोई भी नागरिक इन स्थानों से निर्धारित दर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री शिशिर गेमावत सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।