महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक स्थानीय पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव एवं एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में चिकित्सक* *दंपत्ति से कराया भूमि पूजन*
कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 17 में स्थित विष्णुवेद विद्यालय के पास बनने वाली सड़क एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन निगम अध्यक्ष मनीष पाठक स्थानीय पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी श्रीमती बीना बैनर्जी सुभाष साहू अवकाश जायसवाल की उपस्थिति में स्थानीय निवासी चिकित्सक दंपत्ति डॉक्टर अखिलेश खरे एवं उनकी पत्नी निशा खरे से कराया।
महापौर ने कहा कि शहर में सुगम व्यवस्था बनाने के लिए सड़कों एवं नालियों का निर्माण अति आवश्यक है। जो की आमजन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। इन्हें पूर्ण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है।
इसके अलावा उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को होने वाले निर्माण कार्य में पारदर्शिता के साथ कार्य करने की हिदायत भी दी। इस दौरान पार्षद श्रीमती प्रभा गुप्ता श्रीमती सुमित्रा रावत शशिकांत तिवारी सुखदेव चौधरी कमलेश चौधरी सुशीला कोल सहायक यंत्री जेपी बघेल ठेकेदार नाजू भाईजान सहित स्थानीय जनों की मौजूदगी रही।