रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम पंचायत नजरपुरा द्वारा बनाए गए बाउंड्री वॉल का मामला विगत 1 माह पूर्व जनपद पंचायत टिमरनी उपाध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा घटिया निर्माण कार्य का मुद्दा उठाया गया था। तथा उच्च अधिकारी द्वारा खानापूर्ति करते हुए जांच का आश्वासन दिया गया परंतु 1 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई उच्च अधिकारी द्वारा इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया नहीं किसी प्रकार की कोई जांच की गई लगता है सभी भ्रष्टाचार को मौन स्वक्रती दी जा रहे हैं।वहीं पूर्व में गौशाला जो बनाई जा रही है वह भी पूर्णतया गुणवत्ता हीन है लगता है उच्च अधिकारी भी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं ।यह बड़ी सोचने वाली बात है किसके दबाव में यह कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। या फिर सरपंच सचिव और उच्च अधिकारी की मिलीभगत होने के कारण कोई भी ऐसे भ्रष्ट कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट