रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला नर्मदापुरम का सुप्रसिद्ध सखी सहेली ग्रुप ने मनाया फ्रेंडशिप डे। इस अवसर पर संध्या थापक ने बताया कि नर्मदापुरम मे दिनांक 7 अगस्त दिन रविवार को सखी सहेली ग्रुप के द्वारा बल्लभ विला होटल में फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया। सभी सखियां ग्रीन कलर की साड़ी एवं ग्रीन श्रृंगार कर सज धज कर आई थी । और एक माचिस की डिबिया में अधिकतम ग्रीन सामान भर के लाइन थी। सभी सखियों ने बहुत एंजॉय कई गेम खेलकर किया। जिसमें प्रथम रही अमर ज्योति भदोरिया, दूसरा स्थान रेखा अग्रवाल, तीसरा स्थान सुनीता, सतीश अग्रवाल को मिला । और अन्य गेम में प्रथम नमीता अग्रवाल, सुनीता सतीश अग्रवाल को दूसरा स्थान, तीसरे पर रेखा अग्रवाल रही । इसमें नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, सफलता तिवारी, संध्या थापक, सुनीता आशीष अग्रवाल ,दुर्गा भदोरिया ,सुनीता सतीश अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, नमीता अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, संध्या बादल ,सिमरन कौर, अमर ज्योति भदोरिया, सुनीता पाराशर, संध्या बादल ,चंचल राजपूत, वंदना महतो, नीता अग्रवाल, आरती चौकसे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन स्मिता रावत और ममता सहारिया के द्वारा किया गया । सभी ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप डे की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।