रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
बताते चलें कि मुड़हुआ दक्षिणी
शिकारगंज चाकिया चंदौली राम सुभग यादव लेखपाल पद से सेवा निवृत होकर अपने जन्मभूमि आए ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना साथ ही अर्धांगिनी शकुंतला देवी ने खुशी के साथ तिलक लगाकरआरती उतारते हुए माल्यार्पण किया
बारी बारी से गांव के लोगो ने भी माल्यार्पण करते स्वागत किया