रिपोर्टर सीमा कैथवास
होशंगाबाद। संतोषी माता मंदिर संजय नगर ग्वालटोली में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण ज्ञान गंगा कथा एवं अभिषेक का हुआ प्रारंभ। शनिवार से संगीतमय श्री शिव महापुराण ज्ञान गंगा कथा प्रारंभ हो गई है। संतोषी माता मंदिर संजय नगर ग्वालटोली में श्री शिव महापुराण ज्ञान गंगा कथा प्रारंभ हुई। कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा ग्वालटोली स्थित काली मंदिर से प्रारंभ होकर संतोषी माता मंदिर संजय नगर ग्वालटोली कथा स्थल पर पहुँची। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। कथा के प्रथम दिवस में कथा व्यास पंडित संतोष जी महाराज ने कथा प्रारम्भ करते हुए कहा की शिवपुराण की उत्कृष्ट महिमा सुनाना श्रीशौनकजी ने पूछा- महाज्ञानी मङ्गलकारी हो तथा पवित्र करने वाले सूत जी ! आप सम्पूर्ण सिद्धान्तों के ज्ञाता उपायों में भी सर्वोत्तम पवित्रकारक उपाय हैं । प्रभो ! मुझसे पुराणों की कथाओं के हो तात ! वह साधन ऐसा हो , जिसके सारतत्त्व का विशेष रूप से वर्णन कीजिये। अनुष्ठानसे शीघ्र ही अन्तःकरण की विशेष ज्ञान और वैराग्य – सहित भक्ति से प्राप्त शुद्धि हो जाय तथा उससे निर्मल होने वाले विवेक की वृद्धि कैसे होती है ? चित्त वाले पुरुष को सदा के लिये शिव की तथा साधु पुरुष किस प्रकार अपने काम प्राप्ति हो जाय। क्रोध आदि मानसिक विकारों का निवारण करते हैं ? इस घोर कलिकाल में जीव प्रायः असुर स्वभाव के हो गये हैं , उस जीव समुदाय को शुद्ध ( दैवी सम्पत्ति से युक्त ) बनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ उपाय क्या है ? आप इस समय मुझे ऐसा कोई शाश्वत साधन बताइये। आयोजक समिति मां नर्मदा सहयोग संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।कथा व्यास पंडित संतोष जी महाराज के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ काली मंदिर ग्वालटोली से गाजे – बाजे के साथ निकाली गई यह शिव महापुराण कथा वृद्धजनों के उद्धार के लिए की जा रही। इस कथा का मुक्त देश बुजुर्ग की सेवा भावना है उन सभी की सहमति से यह शिव महापुराण कथा आयोजन कराया। जिसमें मां नर्मदा सहयोग संस्था की संस्थापक नीरजा फौजदार, रामगोपाल चौबे, आरएस चौहान , दीपांशु योगी, प्रियांशु योगी, नीरज योगी ,गोरभ योगी ,लवी योगी ,महेश , दीपक
सहित धर्म प्रेमी लोग सम्मिलित हुए। साथ ही दुर्गेश परमाल ने बताया कि कथा प्रतिदिन 12 से 4 बजे तक चलेगी। प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे यह कथा प्रतिदिन सुबह 9बजे से 11 बजे तक रुद्राभिषेक रहेगा इस कथा में सभी वार्ड वासी एवं सभी श्रद्धालु गण धर्मप्रेमी सम्मिलित होवें।