ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*थाना कोतवाली पुलिस विदिशा द्वारा नई कलेक्ट्रेट के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल को सकुशल घर पहुंचाया*
विदिशा आज को चार्ली 312 भ्रमण पर थी को सूचना मिली कि नई कलेक्ट्रेट के पास चार पहिया वाहन कार खड़ी कर रेलवे ट्रैक की तरफ एक प्रेमी युगल आपस में झगड़ा करते हुए रेलवे ट्रैक की तरफ जा रहे हैं की सूचना से थाना प्रभारी को अवगत कराया तो थाना प्रभारी द्वारा बताया गया सूझबूझ के साथ उन्हें ट्रैक से नीचे लेकर आएं तत्परता बरते हुए चार्ली 312 आरक्षक संदीप जाट व आरक्षक अजय सिकरवार के द्वारा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर देखा जो आपस में रो रहे थे और कह रहे थे के पहले मैं आत्महत्या करूंगा कि पहले मैं आत्महत्या करूंगी जिनको उक्त आरक्षक द्वारा तत्परता एवं सूझबूझ एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से समझा कर रेलवे ट्रैक से नीचे लेकर आए
उसके तुरंत बाद ही भोपाल से बीना की तरफ एक ट्रेन आयी यदि प्रेमी युगल को रेलवे ट्रैक से नीचे नहीं किया जाता तो निश्चय ही कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी दोनों प्रेमी युगल को महिला आरक्षक रानी कनौजिया एवं प्रधान आरक्षक शमा परवीन की मदद से थाना लेकर आए बाद उनके परिजनों को बुलाकर सही सलामत हालत में परिजनों को सुपुर्द किया । हालात वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला
द्वारा उक्त आरक्षक को उचित इनाम की घोषणा की गई ।
*विशेष भूमिका* निरीक्षक आशुतोष सिंह राजपूत ,आरक्षक संदीप जाट आरक्षक अजय सिकरवार महिला प्रधान आरक्षक शमा परवीन महिला आरक्षक रानी कनौजिया