पूरे जिले में वर्षा की चेतावनी थी, मौसम विभाग के अनुमान शत-प्रतिशत सटीक साबित हुई हैं। कल जबेरा विधानसभा में भयावह स्थिति थी, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी और कलेक्टर मयंक अग्रवाल वहां पर पहुंचे, लोगों को रेस्क्यू किया, रात तक और भी सूचनाएं आ रही थी। रात में दमोह विधानसभा में अचानक 3 गांव घिर गए थे, वेयर हाउसिंग लॉजिस्टिक अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी वहां पर रात में 1:30 बजे तक गए। मैं जिला प्रशासन को और दोनों जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, यह सजगता ऐसे अवसर पर होनी चाहिए यह मानवीय संवेदना है। दमोह में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश पर चिंता जाहिर करते हुये इस आशय के विचार केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज अपने निवास पर मीडियाजनों से चर्चा करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन को इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वर्षाकाल में किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं, उनके कार्यालय में तुरंत सूचना करें और पुलिस प्रशासन की मदद ले।कहा यदि कहीं पुल के ऊपर पानी हो, तो कोई कारण नहीं कि आप उसको पार करें, यदि कोई अस्वस्थ है तो जिला प्रशासन, कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक दोनों में से किसी को भी सूचना दे सकते हैं, मेरे कार्यालय में दे सकते हैं, जो जनप्रतिनिधि मैदान में है उनसे बोल सकते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कल तेंदूखेड़ा में पानी भयावह था, सड़क पर भी पानी भरा हुआ था। जल निकासी और जल प्रबंधन पर गंभीरता से विचार बस नहीं करना होगा, उसके क्रियान्वयन की तरफ शक्ति से कदम उठाने पड़ेंगे, यह मैं सभी से आग्रह करता हूं।