जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है।और संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम में भी पानी की आवक होने के कारण जोहिला डैम के चार गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। डैम के 4 गेट को 2-2 मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जिले में पिछले 24 घंटों में 87.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के चार गेट खोलने की सूचना के बाद आसपास के क्षेत्र के लोग पानी छोड़ते देखने के नजारे को देखने पहुंचे और रोमांचित कर देने वाले नजारे अपने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।