जबेरा। नगर के व्यापारियों के द्वारा तहसीलदार ब जबेरा थाने में आवेदन सौंपते हुए एसबीआई बैंक जबेरा के स्थान परिवर्तन का विरोध में बाजार बंद शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन की सूचना एवं अनुमति की मांग की गई है ।बता दे भारतीय स्टेट बैंक जबेरा का बस स्टैंड से स्थान परिवर्तन किया जाना है जिसके विरोध में सोमवार को व्यापारियों के द्वारा बाजार बंद शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का आवाहन करते हुए जबेरा थाने में इसकी सूचना दी गई है ।इसके पहले भी नगरवासियों, धार्मिक राजनैतिक संगठनों के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को यथावत स्थान पर संचालित रखने की मांग को लेकर कई ज्ञापन सौंपा जा चुके हैं। परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया नगर वासियों व व्यापारियों का कहना है कि यदि तब भी हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो आगे चलकर नगरवासी बड़ा आंदोलन करेंगे।