जबेरा। तेजगढ़ थाना अंतर्गत जनपद जबेरा के ग्राम गिदरा में बढ़ती शराबखोरी से ग्रामवासी परेशान और शराबी के आतंक से महिलाओं को घर में सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया है और शराब खोरी से परेशान एक महिला को शराबी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब शराबी नन्हे भाई आदिवासी ने थाने में रिपोर्ट करने से नाराज महिला के घर पर कुल्हाड़ी लेकर घुस गया जमकर दहशत फैलाई और उर्मिला पति देवी सिंह ने मुश्किल से अपनी जान बचाई लेकिन इस दौरान शराबी नन्हे भाई ने महिला से जमकर झूमा झपटी की गई हैरानी की बात यह है की शराबी की 5 बेटियों शराबी पिता की इस घटना का विरोध करने की बजाय पिता के साथ मिलकर महिला उर्मिला के साथ मारपीट कर दी घायल महिला उर्मिला पति देवी सिंह ने बताया नन्हे भाई आदिवासी कुछ दिनों से लगातार मोहल्ले में शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था जिसकी रिपोर्ट कल थाने में जाकर दर्ज करवाई थी जिससे गुस्साए नन्हे भाई कुल्हाड़ी लेकर मेरे घर में आया और मेरे व मेरे पति के साथ जमकर झूमा झपटी करने लगा कुछ देर बाद उसकी 5बेटियों ने आकर जमकर मारपीट कर दी जिससे गंभीर रूप से घायल होने पर परिजन उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर महिला का उपचार डॉक्टर वैशाली सिंघल के द्वारा किया जा रहा है महिला की एमएलसी के उपरांत प्रधान आरक्षक स्वाति तिवारी ने घायल महिला के कथन दर्ज करते हुए शराबी व उसकी 5 बेटियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है