छिंदवाड़ा. युनाइटेड हेल्थ वर्क्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू पिता श्री भैयालाल साहू को राष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया । उन्हें श्रीफल , शॉल , प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया । यह सम्मान उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किये गए जनहित के सेवाकार्यों के एवज में प्रदान किया । आज से कुछ वर्ष पूर्व श्री साहू ने देश भर के 357 वृद्धाश्रमों में वास्तविक निराश्रित , निर्धन , असहाय , वृध्दजनों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर में एक जनहित याचिका लगाई थी ; जिस पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से लाखों निराश्रित , निर्धन , असहाय वृध्दजनों को लाभ मिला । देशभर के स्कूली पाठ्यक्रमों में श्रीमद भगवदगीता और श्री रामायण का पाठ पाठ्यक्रमों में अनिवार्यता की सेवा की । वहीं श्री साहू जी के प्रार्थना पत्र पर सऊदी अरब में भी भगवदगीता और रामायण पाठ्यक्रमों में प्रारंभ हुई । श्री योग वेदांत सेवा समिति से जुड़कर कोरोना काल मे 5 लाख से अधिक जरूरतमंदों को राशन सामग्री निःशुल्क भेंट की । प्रतिवर्ष दीपावली के पावन पर्व के पूर्व गरीब , आदिवासी क्षेत्रों में 7 लाख से अधिक लोगों को वस्त्र , कम्बल , मिठाई ओर राशन भेंट करते है । 14 फरवरी को देशभर में 61 करोड़ माता पिता का पूजन करवाने का सराहनीय सेवा कार्य किया ऐसे अनगिनत सेवा कार्य कई वर्षों से निरंतर किये जा रहें हैं । सम्मानित करते समय अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. प्रकाश टाटा , एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मनीष कुशवाहा , प्रदेश अध्यक्ष शोहेल खान , जिला अध्यक्ष डॉ. मीरा पराडकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकूल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े और अनगिनत साधकों ने शुभाशीष प्रदान किया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*