कटनी। साहब मेरी बेटी मासूम थी, कक्षा नवमी में पढ़ने वाली मेरी बेटी आखिर आत्महत्या क्यों करेगी। मेरी बेटी के पीछे एक लड़का लगा हुआ था। उस लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर ही मेरी बेटी को मारकर फंदे में टांग दिया है। लेकिन पुलिस मेरी बात का यकीन नहीं कर रही मैं क्या करूं। अगर पुलिस मामले की ठीक तरह से तहकीकात करें तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। कुछ इस तरह की बातें गत दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यवाही की मांग लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के कलाइयां कला निवासी 42 वर्षीय कमलेश पिता दसई राम लोधी ने मीडिया से बात करते हुए कही।
सुनिऐ