कटनी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने लोकायुक्त द्वारा 4 हजार 500 रूपए की रिश्वत लेते हुए 24 जुलाई को रंगे हाथों पकड़े गए पटवारी गजेंद्र सिंह के प्रकरण की जांच का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी को सौंपा है।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने कलेक्टर श्री प्रसाद ने पटवारी गजेन्द्र सिंह के मामले की जांच करवाने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने तहसील रीठी के राजस्व निरीक्षक मंडल बिलहरी के हल्का बरजी ,लाल पहाड़ी एवं हल्का बडखेड़ा में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह के प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने एसडीएम कटनी को निर्देशित किया है।
जांच के दौरान शिकायतकर्ता /आवेदक को उसके द्वारा वांछित सेवा प्राप्त नहीं होने की परिस्थितियों और शिकायतकर्ता को सेवा उपलब्ध नहीं होने के तमाम पहलुओं की जांच कटनी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे । जांच उपरांत उन्हें तत्काल प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।