कटनी – विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 27 जुलाई को कटनी जिले की तहसील रीठी के ग्राम बड़गांव में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय, कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बडगांव पहुंचकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने सभी संबंधितों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद और दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत सहित अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने हेलीपैड स्थल, कार्यक्रम स्थल और सड़क भ्रमण मार्ग के स्थलों का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तथा अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी दिशा-निर्देश दिये। वर्तमान वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर वाटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था करनें के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा एवं कटनी प्रिया चंद्रावत, जनपद पंचायत रीठी के सी.ई.ओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सी.एस.पी विजय सिंह, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग जे.पी.बघेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरि सिंह सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।