संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*लाइट की आवाजाही से ग्रामीण परेशान नाईट ड्यूटी कार्यालय में नहीं रहते कर्मचारी*
मंडला जिले के बम्हनी बंजर विधुत वितरण केन्द्र में नहीं रहते कर्मचारी लाइट की आवा -जाही से ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी परेशान हैं, इस समय बर्षा सही नहीं हो रही है जिसके चलते उमस भरी गर्मी से सभी परेशान हैं इस समय जहरीले कीड़े ग्रामीण इलाकों में निकल रहें जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकते हैं, विगत एक सप्ताह से बिजली आंख मटोली का खेल खेल रही है रात में घंटों घंटो करना पड़ रहा हे इंतज़ार कोई वर्षा नहीं न तुफान फिर भी दिन हो या रात मेंनटेन के नाम कटोती की जा रही है, प्राप्त जानकारी अनुसार वर्षा काल प्रारंभ होने के पूर्व ही मेंटनेंस के लिए लाखों रुपए स्वीकृत होते हैं ताकि आने वाले समय में विधुत बाधित न हो किन्तु फर्जी मेंटनेंस के नाम राशि का आहरण कर लिया जाता है।
जिसका खामियाजा बर्षा काल में उपभोक्ता भोगते हैं।
क्षेत्रों के लाइनमैन नहीं देते हैं ध्यान विश्ववस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि क्षेत्र के लाइनमैन पर्सनल कर्मचारी को रखा है जो व्यवस्था संभालेगा तथा अवैध विधुत चोरी करने वाले से दक्षिणा देने या लेकर इनका मेहनताना देते हैं फिर भी जवाबदेही तय नहीं है। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा हूं क्योंकि बरसात का सीजन चल रहा है जिसकी वजह से कीड़ा कांटा का हमेशा डर रहता है बरसात में हमेशा कीड़ा काटा घूमते रहते हैं अंधेरा होने की वजह से लोगों का पांव इन पर पड़ जाता है जिससे बहुत बार अनहोनी भी हो चुकी है फिर भी बिजली विभाग पर कोई असर नहीं पड़ रहा जिससे साफ जाहिर होता है की विधुत विभाग की लापरवाही का खामियां लोगों को भुगतना पड़ रहा है जब शाम को ग्रामीण शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचे तो केंद्र में ताला जड़ा था न वंहा शासकीय कर्मचारी था न प्राईवेट बल्कि कार्यालय में टिमटिमाती लाईट जरुर जल रही थी, अब देखना यह होगा कि बिजली विभाग इस पर क्या खास कदम उठाता है