मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के नवीन संशोधन के अनुक्रम मे दिशा-निर्देश जारी
कटनी – प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करनें करने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रावधानों में संशोधन करते हुए 25 जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक योजना के पोर्टल lbadmin.gov.in पर पुनः नवीन पात्रताधारी महिलाओं के आवेदनों की ऑनलाईन प्रविष्टि कराने के निर्देश दिए है।
योजना के तहत नवीन आवेदनों की पृविष्टि हेतु 25 जुलाई से योजना का पोर्टल पुनः खोला जायेगा। आवेदन ग्राम पंचायत के सचिव एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन लिये जायेंगे। 01 जनवरी 2023 को 23 वर्ष या उससे अधिक उम्र तथा 60 वर्ष से कम आयु की ऐसी महिलाएं जिन्होनें स्वयं के परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण आवेदन नही किया वे महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। ऐसी महिलाओं से उनके ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक प्राप्त कर पंजीय क्रमांक तथा मालिकों के नामों का परिवहन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापन किया जाकर उक टैक्टर को एक परिवार समग्र आईडी हेतु मान्य किया जायेगा।
योजना के अंतर्गत नवीन आवेदनों की ऑनलाईनन प्रविष्टि, अनंतिम सूची का प्रकाशन, अनंतिम सूचियों पर आपत्तियों को प्राप्त करना, आपत्तियों का आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा निराकरण तथा अंतिम सूची के प्रकाशन की प्रक्रिया पूर्व में प्रसारित दिशा निर्देशों के अनुरूप ही की जायेगी। योजना के अंतर्गत अन्य अपात्रताएं एवं प्रक्रिया यथावत रहेंगी।
*नवीन आवेदनों पर क्रियान्वयन की समयसीमा*
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत नवीन हितग्राहियों हेतु ऑनलाईन आवेदनों का पंजीयन 25 जुलाई 2023 से प्रारंभ किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित है। योजना के तहत 21 अगस्त को अनंतिम सूची जारी की जायेगी। अनंतिम सूची पर 21 अगस्त से 25 अगस्त तक आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी तथा 26 अगस्त से 29 अगस्त तक आपत्तियों का निराकरण किया जाकर 31 अगस्त 2023 को अंतिम सूची जारी की जायेगी। जबकि 01 अगस्त से 03 सितंबर 2023 तक स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाकर 10 सितंबर को खातों में राशि का अंतरण किया जाकर आगामी माहों में प्रत्येक माह की 10 तारीख को भुगतान किया जायेगा।