*पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण हेतु शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में वृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण*
*धरा को हरा भरा बनाये रखना, हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी,लें संकल्प, शिक्षा और खेल कूद आप के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी- सीईओ श्री गेमावत ने छात्राओं से किया संवाद*
*आप बेहतर शिक्षा अपनाकर ,भविष्य को संवारें और उच्च पदों पर आसीन होकर समाज को करें गौरान्वित- जिला भाजपा अध्यक्ष श्री टंडन*
*कन्या छात्रावास में चाक-चौबंद आवश्यक व्यवस्थाएं करें दुरुस्त- सीईओ श्री गेमावत*
कटनी (22, जुलाई)- धरा को हरा भरा बनाए रखना और पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास करते रहना हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है। इसके लिए विभिन्न प्रजातियों के औषधीय छायादार एवं फल फूलदार पौधों को रोपित कर उनकी सुरक्षा और देखभाल बेहतर तरीके से करने का संकल्प आज से ही हम सभी लें। कुछ इस आशय की बातें स्पेशल एंड रेजिडेंशियल एकेडमी सोसाइटी भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सरसवाही कटनी स्थित छात्रावास के निरीक्षण एवम हरियाली महोत्सव के अंतर्गत मनरेगा से कराए जा रहे पौधारोपण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी
टंडन ने छात्राओं, प्रबुद्ध जनों ,ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अधिकारियों से संवाद के दौरान कहीं। सीईओ ने कहा कि प्रकृति को संरक्षित करने हम सभी का योगदान और सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। हमें प्राकृतिक छटा और सौंदर्य के साथ-साथ, जीवन को उपयोगी स्वच्छ ऑक्सीजन, आवश्यक खनिज व लवण विभिन्न माध्यमों से प्रकृति से ही प्राप्त होते हैं। इस दौरान लगभग चार सौ छात्राओं ने सहभागिता करते हुए परिसर में अतिथियों की मौजूदगी में उनके साथ अशोक,आंवला,आम एवं अमरूद के लगभग दो सैकड़ा से अधिक पौधेरोपित किए।
*मेस, किचन का किया निरीक्षण,जिला सीईओ ने समस्याओं को संज्ञान में लेकर तत्परता पूर्वक त्वरित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश*
जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने छात्रावास स्थित मेस किचन और अन्य कक्षों का औचक निरीक्षण किया। सीईओ ने गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार, स्वच्छता के साथ बनाए जाने, शुद्ध पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु चाक-चौबंद व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विदित होवे की निरीक्षण के दौरान कुछ छात्राओं द्वारा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति में कमी की ओर ध्यानाकर्षण कराया गया था। समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लेते हुए सीईओ ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त किए जाने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। सीईओ श्री गेमावत ने छात्राओं को सर्वांगीण विकास हेतु पूरे मनोयोग से समय का उचित प्रबंधन कर विद्या अध्ययन कर शिक्षा अर्जित करने और खेलकूद प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने को प्रेरित किया। सीईओ ने कहा कि आपके द्वारा आज किया गया परिश्रम भविष्य में बेहद सार्थक और उपयोगी होगा इसलिए एक- एक क्षण का उपयोग अपने भविष्य के बेहतर निर्माण हेतु करें। छात्राओं की सुरक्षा, अभिभावको और नागरिकों की जानकारी हेतु सूचना पटल पर कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक तथा जिला पंचायत के सीईओ के मोबाइल नंबर भी अंकित किए जाने के निर्देश भी दिए। जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री टंडन ने छात्राओं से कहा कि आप सब देश की भविष्य है, बेहतर शिक्षा को प्राप्त कर अपने भविष्य को सवारते हुए अच्छे पदों को सुशोभित कर अपना और जिले के साथ प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करेंगी।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उठाया लुत्फ,वितरित किए पुरस्कार, ताली बजाकर बढ़ाया हौसला*
छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत, नाटक और विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी कला और विधा का श्रेष्ठ और बेजोड़ प्रदर्शन किया गया। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, जनपद के उपाध्यक्ष जगदीश उरमलिया, मंडल अध्यक्ष, जनपद सदस्य,सरपंच जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने ताली बजाकर आयोजित कार्यक्रम का लुत्फ उठाया तथा जोश और उत्साह से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं पुरस्कारों के माध्यम से अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश नरेंद्र सिंह, मनरेगा के परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढ़ार,सहायक यंत्री, सचिव और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।