संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*
विकासखण्ड शिक्षा बिछुआ के अंतर्गत आने वाले ग्राम थोटामाल, मोया, खमरा किशनपुर रोड में स्कूल संचालक राजाराम चाैरिया तीनो स्थानों में प्रायवेट स्कूल लापरवाही से संचालित कर रहा है जो की संचालक राजाराम चाैरिया ग्राम पंचायत नवेगांव गोंड में रोजगार सहायक पद में पदस्य भी है वर्तमान में जिस तरह शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है वह किसी से छिपा नहीं है। स्कूल के भवन को देखकर यह प्रतीत होता है जैसे की कोई दुकान या जर्जर मकान हो, लेकिन जब भवन पर लगा बोर्ड ,
स्कूल के दीवारे में देखते है तो पता चलता है कि यह तो वह स्कूल है जिसमें शिक्षा की जगह व्यापार जैसा काम चल रहा है। इस स्कूलों उनमें मूलभूत सुविधा नहीं है। जैसे पेयजल, टॉयलेट बालक-बालिका पृथक-पृथक होना चाहिए, अग्निशमक यंत्र नही है छात्र संख्या अनुसार न खेल मैदान तो फिर बीएसी और बीआरसी क्या निरीक्षण करते हैं और कैसे नवीनीकरण कारण के साथ नई मान्यता दे देते हैं। वही ताजा मामला सामने आया है अशासकीय स्कूल मोया की जहा बच्चों को असुविधा जैसे भवन की स्थिति भी खराब एवं बरसात का पानी छत से पानी गिर रहा है भवन खंडहर में तब्दील हो गई है जिससे अभी भी बड़ा हातसा हो सकता है बच्चों के लिए खेलने के लिए मैदान भी नहीं है स्कूल खेत मे संचालित हो रहा है वही किसान फसल में दवाई सिंचाई करते नजर आए। बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। बच्चे खुले में शौच करते नजर आए ।
इनका कहना है
मुझे आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है संकुल प्राचार्य के द्वारा जानकारी प्राप्त किया जायेगा। ऐसे स्कूल पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
बीआरसी
आर एन पाल
ऐसे अशासकीय स्कूल पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए अगर कार्रवाई नहीं की जाती तो जिले में सामान्य बैठक में बात रखूंगा।
सतीश भलावी
जनपद अध्यक्ष
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*