सिवनी राजकुमार ठाकुर
खाद्य आयुक्त सुदाम खांडे एवं कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशन में 2 मार्च से खाद्य उत्पादों पर विशेष निगरानी रखने के लिए मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा हे, इस क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा सतत एवं सघन कार्यवाही लगातार जारी है इसी तारतम्य में दिनांक 05/07/2023 को ऋषभ शिवहरे आ.संतोष शिवहरे न्यू शिवहरे होटल धूमा के विरूद्ध अस्वस्थ कर प्रिस्थितियो में खाद्य सामग्री निर्माण कर विक्रय करने के कारण खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 की धारा 56,58 के तहत चालान जेएमएफसी लखनादौन के कोर्ट में प्रस्तुत किया गया महिमा स्टोर छपारा से आशु इंडस्ट्रीज केरली नरसिंहपुर की मिल का सोयाबीन तेल का नमूना, दिनांक 04/07/2023 को प्यारी चाय से प्रेमाचा चाय प्री मिक्स का नमूना, मनोहर चाय से चाय प्री मिक्स एवम बिस्कुट का नमूना, दिनांक 02/07/2023 को गुड फूड किचिन, दुर्गा चौक बुधवारी बाज़ार से उड़द दाल का नमूना लिया जॉच हेतु लिया जा कर राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोग शाला भोपाल भेजा गया और खाद्य करोबार कर्तायो को खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 की धारा 36 के तहत् सुधार सूचना पत्र जारी किया गया है