कटनी( 05 जुलाई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को उप-स्वास्थ्य केन्द्र कैलवारा खुर्द का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुडिया एवं बीएमओ डॉ राज सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
निरीक्षण के दौरान उप-स्वास्थ्य केन्द्र कैलवारा खुर्द में पदस्थ ए.एन.एम. रानी वर्मा ने कलेक्टर श्री प्रसाद को उप-स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से प्रदाय की जानें स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदाय की । राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि कम होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधितों को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निरीक्षण के दौरान उप-स्वास्थ्य केन्द्र की पर्याप्त साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। सीएमएचओं डॉ प्रदीप मुडिया एवं बीएमओ डॉ राज सिंह को चेक लिस्ट के आधार पर माह निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये।