रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विगत दिनों सीधी मे भाजपा विधायक के प्रतिनिधि के द्वारा एक आदिवासी युवक के साथ अमानवीय कृत्य किया गया। एक और भाजपा देश और प्रदेश मे आदिवासी और दलित हितेषी होने का ढोंग करती है। वही दूसरी और इस प्रकार के कृत्य कर उनके नेता एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार कर उन्हें अपमानित किया जाता है। इस घटना के बाद आज हमारा मध्य प्रदेश किस दहलीज़ पर खड़ा है इसे सोचने पर मज़बूर किया है, इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। जिसके विरोध मे एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय जयस्तम्भ चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस इटारसी अध्यक्ष मयूर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष पंकज राठौर , गजानंद तिवारी ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस ,प्रदेश एनएसयूआई सचिव प्रतिक मालवीय, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मयंक चौरे ,राहुल दुबे, जित्तू राजपूत, दीपक नाथ ,विक्रमदित्य तिवारी ,प्रणीत मिश्रा, राकेश चंदेल ,अर्चित नामदेव, उत्सव दुबे, सचिन तिवारी, सोनू बकोरिया ,देवी मालवीय ,शिवेश ठाकुर ,प्रणय मिश्रा ,सम्राट राय, नमन पटेल ,युवराज चौधरी, ब्रजेश कालोसिया, अमर ठाकुर, चिन्मय नामदेव आदि उपस्थित थे।