रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा सचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत जिला पुरातत्व पर्यटन एव संस्कृति परिषद के सहयोग से इंडियन ग्रामीण सर्विसेज द्वारा तवा पर्यटन स्थल में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगल भवन तवानगर में किया गया।
उक्त कार्यशाला का उद्घाटन एसडीएम एमएस रघुवंशी, जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद के परियोजना प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, पत्रकार राहुल शरण, तवानगर थाना प्रभारी सुनील घावरी और सरपंच शिवनारायण धुर्वे द्वारा सरस्वती जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस प्रशिक्षण में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से संकुल प्रमुख अर्चना दास ने बताया कि मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 50 पर्यटन स्थल पर विभिन्न प्रकार का कौशलवर्धन प्रशिक्षण महिलाओं को दिलाकर पर्यटन स्थल में रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ पर्यटन स्थल को महिला पर्यटक के लिए अनुकूल बनाने की पहल की जा रही है जिसके माध्यम से तवा एव आसपास के ग्रामों की महिलाओ को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा इसमें महिलाओ में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इसी परियोजना के तहत तवानगर की महिलाओ के लिए गाइड, बैग मेंकिंग, मिट्टी कला का प्रशिक्षण महिलाओ को देकर रोजगार से जोड़ने पर चर्चा की गई। अनुविभागीय अधिकारी एमएस रघुवंशी द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के द्वारा परियोजना के तहत महिलाओ को रोजगार से जोड़ने प्रयास सराहनीय है। उनके द्वारा बताया गया की लेंटाना, एव बांस के खिलौने बनाने का, आदिवासी संस्कृति का पारंपरिक व्यंजन प्रस्तुत करने का प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है। तवा नगर के थाना प्रभारी सुनील घावरी द्वारा बताया गया कि आप लोगो के लिए यह अच्छा मौका है महिलाओं को प्रशिक्षण लेकर रोजगार का अवसर मिलेगा। तवानगर में महिला हेल्पलाइन नंबर हर चौराहे पर लिखवाने का प्रयास किया जाएगा। परियोजना प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर ने बताया एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें तवानगर को भी शामिल किया गया वरिष्ठ पत्रकार राहुल शरण ने कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने महिलाओ की आत्मनिर्भरता के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है अब ये तवानगर की महिलाओं की इच्छाशक्ति पर है कि वे इस प्रोजेक्ट से खुद को कितना जोड़ती है। ये प्रोजेक्ट उनके आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगा। कार्यक्रम में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से संतोष कुमार कुमरे, जल संसाधन विभाग से बशारत खान, सुषमा प्रणाम, पार्वती दुबे, सत्यनारायण यादव, शशि यादव, हर्षिनी, प्रीति रानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।