कटनी (30जून)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी माह मई की ग्रेडिंग के संबंध में जिला पंचायत कटनी ए+ग्रेड के साथ प्रदेश के तीन अग्रणी जिलों में शामिल है। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और घटकों के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, सीएम हेल्पलाइन आदि में ए ग्रेड तथा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण और पंचायत सेक्टर में बी ग्रेड व जनपद पंचायत स्तर पर जारी रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिला पंचायत कटनी ए+ ग्रेड के साथ प्रदेश स्तर पर प्रथम तीन अग्रणी जिलों में स्थान हासिल कर शामिल हुआ है। जिला सीईओ श्री गेमावत ने योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर परफॉर्म करने पर समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की सराहना करते हुए भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने का विश्वास जताया है एवं अधिकारी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीईओ ने कहा है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान अंतिम पंक्ति तक के पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराए जाने हेतु ठोस प्रयास जारी रखे जाएं ताकि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित ना रहे।