रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज स्थानीय क्षेत्र के हिनौती दक्षिणी राजस्व ग्राम मुबारकपुर गांव निवासी होरीलाल मल्लाह के घर में बुधवार को आकाशी बिजली से परिवार के आधा दर्जन लोग झुलस गए।
जिनको आनन-फानन में चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना से परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा।
मुबारकपुर गांव निवासी होरीलाल मल्लाह का परिवार बुधवार को अपने घर के बरामदे में परिवार बैठा था जिसे था अचानक अकाशी बिजली का कहर घर में गिरते ही विमला देवी 58 ज्योति 19 रूबी 17 जानू तेरा रतन 11 चंद्रमा 15 मौसम 7 के साथ ही वाराणसी के चनुआसट्टी चित्तूपुर निवासी उनके नाती पूजा 19 विकास 16 झुलस गए जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया जा रहा है।