कटनी कटनी की बेटी प्रांजलि प्रसाद ने मेडिकल प्रवेश नीट -2023 की देश भर में आयोजित परीक्षा में 416वी रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। डॉ दंपत्ति की बेटी प्रांजलि ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर अवि प्रसाद से भेंट की। कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रांजलि को इस उपलब्धि के लिए और कटनी का नाम रौशन करने के लिए गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा प्रांजलि के उज्जवल भविष्य की भी कामना की है।
कलेक्टर श्री प्रसाद से प्रांजलि के सौजन्य भेंट के अवसर पर प्रांजलि के पिता डॉ बी.के.प्रसाद, माता डॉ रूपा प्रसाद व छोटी बहन की मौजूदगी रहीं।
प्रांजलि प्रसाद की नीट यू.जी -2023 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 416 है। उन्होेंने कुल 720 अंकों में 695 अंक अर्जित कर कटनी का मान बढाया है। प्रांजलि ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा मानपुर बांधवगढ उमरिया में हुई और हाई स्कूल की शिक्षा सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी से प्राप्त हुई।
प्रांजलि ने बताया कि शिक्षक के मार्गदर्शन, अनुशासन, आत्मविश्वास और सतत रणनीति के साथ पढाई से उन्होनें नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रांजलि का मानना है कि नीट की परीक्षा की सफलता मे ईश्वर की कृपा के साथ परिजन का आर्शीवाद भी महत्वपूर्ण है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रांजलि प्रसाद को सफल डाक्टर बनने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रूप होता है। इस प्रोफेशन के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए अपनी क्षमता व दक्षता दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा साथ ही सामाजिक बदलाव का वाहक और प्रेरक बनकर जनहित में कार्य करने का सुअवसर मिलता है। इस सेवा के माध्यम से समाज के गरीब, वंचित, शोषित और सभी वर्गों के लिए हर समय कुछ बेहतर करने के अवसर मिलते रहते हैं।