जिला कटनी/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आदेशानुसार जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय धरमिनदर सिंह राठौड़ जी के मार्गदर्शन में कटनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी माननीय सचिव नीलेश कुमार जीरेती जी एवं जिला सहायता अधिकारी माननीय अनुज चंदसोरिया जी के निदेशानुसार इस भीषण गर्मी में विभिन्न क्षेत्रों में नदियों में जल ना होने एवं घाटों पर चारों ओर फैली हुई गंदियो को लेकर समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में, रपटा बायपास नदी, तिलक कालेज रोड खिरहनी शनि मंदिर तालाब किनारे आंवला नीम बरगद अशोक एवं औषधीय गुणों युक्त पौधारोपण कार्य किया गया और इसी के तहत मसुरहा घाट एवं माई नदी घाटों पर फैली हुई गंदियो को लेकर नगर निगम की सहयोगी संस्था ओम साई विजन स्वच्छता प्रभारी सुरेंद्र पांडे सहित सभी स्वच्छता दूत युवाओं एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव,नगर निगम ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती रेखा अंजू तिवारी, आशुतोष पांडेय, वार्ड पार्षद डब्बू रजक, वार्ड दरोगा राहुल तिवारी, वार्ड दरोगा मणिदेव, समाजसेवी पी एल वी राजा हल्दकार सहित सभी सम्मानित समाजसेवी सहित मिलकर नदी घाटों पर फैली हुई गंदियो को देखते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया और उपस्थित सभी लोगों को समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा शपथ दिलाई गई कि हम पन्नी प्लास्टिक और पालीथीन का उपयोग नहीं करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे और अपने आसपास साफ-सफाई रखने हेतु जनहित मेंं कागज़ से बनीं समस्त सामग्री का उपयोग अवश्य ही करेंगे लोगों को संदेश दिया गया,,।