कटनी 12 जून / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सोमवार 12 जून को कटनी जिले के ग्राम बंजारी में सामुदायिक भवन तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में बंजारी स्थित हेलीपेड में आगमन पर भव्य एवं आत्मीय स्वागत हुआ।
मुख्य मंत्री के साथ प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा का भी आगमन हुआ।
हेलीपेड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा, विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ एवं पुष्प मालाओं से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन सहित अपर आयुक्त रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधाकारी शिशिर गेमावत सहित अन्य अधिकारी ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया।