रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम श्री सतीश चंद्र शर्मा एवं सचिव / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम श्री गौतम भट्ट के मार्गदर्शन में पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय परिसर नर्मदापुरम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिसकी शुरूआत विशेष न्यायाधीश श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा आम का वृक्ष लगाकर की गई।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम एंव विधिक साक्षरता शिविर में विशेष न्यायाधीश श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश श्री अभिनव कुमार जैन, श्री सिराज अली, न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री शिवचरण पटेल, श्रीमति रूचि पाण्डेय, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ, श्री के0के0 थापक, सचिव श्री मनोज जराठे, सहसचिव श्री सुरेन्द्र सिंह राजपूत, श्री प्रदीप मिश्रा, अधिवक्तागण हेमेन्द्र सिंह ठाकुर, अजय प्रकाश श्रीवास्तव, श्री मनीष सराठे, कल्पेश दुबे, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, न्यायालय उपाधीक्षक, श्री शिवसिंह लोधी, जिला नाजिर, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण मुकेश खरे, मनोज कुमार सोनी, महेन्द्र गुप्ता, पूरनसिंह बघेल, द्वारा भी वृक्षारोण किया गया।