रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जन अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू के मुख्य आतिथ्य में रविवार को मिशन लाइफ कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम नर्मदापुरम आशीष कुमार पांडे, संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद कोशलेश तिवारी सहित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक, नवांकुर संस्थाएं एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्य उपस्थित रहें।
महानिदेशक श्री नायडू ने कहा कि मिशन लाइफ का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। मिशन लाइफ के संदेश को जनजन तक पहुंचाएं। समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए रचनात्मक कार्यों को अपनाएं। मानव जीवन में सरल परिवर्तन लाकर पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएं। आज जमीनी स्तर पर जन भागीदारी के माध्यम से पर्यावरण और लोक हित के लिए जन अभियान परिषद निरंतर कार्य कर रहा हैं। नवांकुर संस्थाएं, प्रसफुट्टन समितियां गठित की गई हैं।
एसपीएम डीजीएम अखिलेश गुप्ता ने मिशन लाइफ का उद्देश बताया कि मानव जीवन में व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देना हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में यूनाइटेड किंगडम में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में मिशन लाइफ की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि उर्जा की बचत, पानी की बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहना, सुरक्षित खाद्य प्रणाली अपनाना, ई वेस्ट, पर्यावरण अनुकूल इत्यादि मिशन लाइफ के प्रमुख घटक हैं।
संभागीय समन्वयक श्री तिवारी ने बताया कि मिशन लाइफ के प्रमुख घटक में से जिले में पानी की बचत थीम को लिया गया हैं। जिसके लिए पर्यावरण दिवस 5 जून को जन अभियान परिषद द्वारा गांव-गांव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें मिशन लाइफ के उद्देश्य से आमजन को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पानी के अपव्यय को रोकने के उपाय, कुशल सिंचाई तकनीकी को अपनाने , जल स्रोतों की साफ सफाई अभियान आदि की जानकारी दी।
एसडीएम नर्मदापुरम श्री आशीष कुमार पांडे ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस औपचारिकता न रहे। सतत हमें पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में कार्य करना होगा। तभी हम परिवर्तन ला सकते हैं। प्रकृति के हम अंग हैं। उसे चुनौती न दें।