रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर रविवार सुबह सात बजे एक युवक पर फायरिंग कर उसकी जान लेने की कोशिश की घटना सामने आई हैं। गनीमत रही कि कार के कांच लगे होने से गोली डायरेक्शन से भटककर बाह में लगी जिससे युवक की जान बच गई। हत्या का प्रयास करने की यह वारदात होमगार्ड ऑफिस के पीछे कोठी बाजार में हुई। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी पराग सैनी सहित सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक घटनास्थल पर पहुंचे। इस मामले में एसडीओपी ने बताया कि 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। और खा कि शिवम तिवारी अपनी मां और उनके ड्राइवर के साथ बनखेड़ी से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। अपनी कार से विवेकानंद घाट से होते हुए अजाक थाना रोड से निकलकर होमगार्ड कार्यालय के पीछे पहुंचे। तभी बाइक सवारों ने गोली चलाई है जो कि शिवम तिवारी के हाथ में लगी है। जिस वक्त ये बाइक सवार युवकों ने गोली चलाने की घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त शिवम् तिवारी की मां भी कार में बैठी थी। जानकारी के अनुसार उनकी कार पर मामला पुराने पैसों को लेकर बताया जा रहा है। पूर्व में भी आनंद नगर स्थित लाज के सामने गोली चली थी।
यह मामला उससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। पुलिस के अनुसार गोली चलाने वाले तीन लोगो को आरोपी बनाया गया है। जिसमें पूणेश शर्मा पिता हरि शर्मा, साजन राजपूत और एक अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पूणेश शर्मा बिल्डर हरि शर्मा का बेटा बताया जा रहा है। उक्त सनसनीखेज घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर एंबुलेंस पहुंची एवं घायल को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई । फायरिंग की घटना में गोली कांच तोड़ती हुई शिवम् की बाह में लगी। इस घटना से घायल की मां भी घबराई हुई है। कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल पुलिस की कारवाई अभी जारी है।