VIDEO ब्रेकिंग 7 साल के मासूम की वाटरफॉल में डूबने से हुई मौत।
एनकेजे थाना क्षेत्र में राघव रीजेंसी स्थित वाटरफॉल का मामला।
टीकमगढ़ से कटनी अपनी नानी के यहां आया था बालक छुट्टी मनाने।
अपनी मां और मौसी के साथ गया था वाटरफॉल में नहाने
एनकेजे थाना क्षेत्र राघव रीजेंसी स्थित वाटरफॉल का मामला
– बच्चे के परिजनों का आरोप वाटरफॉल में न ही कोई सिक्योरिटी गार्ड है और ना ही कोई ध्यान देने वाला।
– मृतक बच्चे का नाम अर्थव गुप्ता।
– एनकेजे थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी।