कटनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम एवं स्वाबलंबी बनाने के मुख्य उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 21 की विनीता अग्रहरी वार्ड क्रमांक 23 की अर्चना पांडे वार्ड क्रमांक 32 की उमा जाटव वार्ड क्रमांक 26 की नसीम सुल्ताना सहित तीस पात्र हितग्राही महिलाओं को विधायक संदीप जायसवाल महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे एवं पार्षदों ने सांकेतिक स्वीकृति पत्र वितरण कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस योजना के माध्यम से अब हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रूपए की राशि अंतरित की जायेगी। जो प्रथम किस्त के रुप में दस जून से पात्र महिला हितग्राहियों के बैंक खाते में डाली जाएगी। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बनाई गई है। जिससे स्वरोजगार आजीविका के संसाधनों को विकसित किया जायेगा। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने महिला हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री की मनसा है कि आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार बनाए रखने और परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना है।
नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन एवं उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार लाने के लिए यह योजना संचालित की गई है। नगरीय सीमा के अंतर्गत कुल 28 हजार आठ सौ पंचानवे महिला हितग्राहियों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्रता प्राप्त हुई है। साथ ही महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा जिन महिला हितग्राहियों से बैंक खातों में डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है। उनसे तत्काल प्रक्रिया पूर्ण कराने अपील की गई है। इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू तुलसा बैन उपायुक्त पीके अहिरवार पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती सरला मिश्रा शशिकांत तिवारी राजेश भास्कर जयनारायण निषाद श्याम पंजवानी पूर्व पार्षद राजू माखीजा संजय तिवारी अनुरुध सोनी सहित राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक नोडल अधिकारी रविशंकर पांडे आदि अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।