शुरुआती चरण में ही सार्थक साबित हो रही कलेक्टर की पहल
*• त्रिपक्षीय समझौता उपरांत यात्रियों के इलाज और दवा का शुल्क वहन कर रहा रेडक्रॉस और केमिस्ट एसोसिएशन*
कटनी। रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के नवाचार के सार्थक और सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। 8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा रेलवे, रेडक्रॉस सोसायटी और केमिस्ट एसोसिएशन के बीच कराए गए एमओयू के बाद से अब तक इन 22 दिनों में कटनी शहर के तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाले रेलयात्रियों में से आकस्मिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर 2 दर्जन यात्री इस निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद की इस पहल में क्षेत्रीय प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे कटनी आशीष रावलनी द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया गया।
*भुगतान की गई 3 हजार रुपए प्रतिभूति राशि*
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कटनी की संवेदनशील दृष्टिकोण और पहल से संपूर्ण भारत देश में रेलयात्रियों को रेलयात्रा के दौरान निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाला कटनी पहला और एक मात्र जिला बना है। जहां जिले के तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशन कटनी मुख्य, कटनी साउथ और मुड़वारा में यह सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसका लाभ अब तक करीब 2 दर्जन यात्री सफर दौरान आकस्मिक स्वास्थ्य बिगड़ने पर प्राप्त कर चुके हैं। जिनके चिकित्सकीय परामर्श के लिए डॉक्टर कॉल और मेडिसन हेतु अब तक जिला रेडक्रॉस सोसायटी और कटनी केमिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से 3000 रुपए प्रतिभूति राशि रेलवे को प्रदान की जा चुकी है।
*पीड़ित मानव सेवा में अहम कड़ी*
उल्लेखनीय है कि रेलयात्रा के दौरान कई बार यात्रियों को आकस्मिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझना पड़ता था। जिनके लिए रेलवे के जरिए से डॉक्टर कॉल पर चिकित्सकीय परामर्श और दवाओं के लिए राशि का भुगतान यात्रियों को करना पड़ता था। ऐसे में कई गरीब यात्री इस मुश्किल वक्त पर पैसों के अभाव के चलते समय पर इलाज सुविधा प्राप्त नहीं कर पाते थे। इन परिस्थितियों के मद्देनजर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए विश्व रेडक्रॉस दिवस पर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित रेडक्रॉस सोसायटी कटनी, केमिस्ट एसोसिएशन कटनी और क्षेत्रीय प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे आशीष रावलानी कटनी के मध्य एक त्रिपक्षीय समझौता कराया। इस एमओयू के अनुसार अब ऐसी परिस्थिति में यात्रियों की ओर से चिकित्सा और दवा का भुगतान रेडक्रॉस सोसायटी कटनी और केमिस्ट एसोसिएशन कटनी द्वारा वहन किया जा रहा है। कटनी के तीनों स्टेशन में शुरू हुई इस सुविधा से अब तक उल्टी, दस्त, बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द जैसी सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर स्वास्थ्य परेशानी का त्वरित उपचार यात्रियों को मिल सका है। कलेक्टर श्री प्रसाद की यह पहल अपने शुरुआती चरण में ही पीड़ित मानव सेवा में एक अहम कड़ी साबित हो रही है।