शहर में स्थित गेस्ट हाउस में जिला महिला मोर्चा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री हमारे लाडले भैया श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है उसके लिए समूचा महिला मोर्चा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभारी है लाडली बहना योजना महिलाओं को सशक्त बनाएगी एवं उनके स्वाभिमान की रक्षा करेगी इस योजना में समस्त पात्र बहनों को ₹1000 की राशि 10 जून को उनके खाते में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा डाली जाएगी लाडली बहना योजना बहनों के जीवन में बदलाव का नया अध्याय लिखेंगे ऐसी योजना से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार होगा साथ ही महिलाओं में बचत की प्रवृत्ति बढ़ेगी लाडली बहना योजना महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा करेगी और उनके सशक्तिकरण की मिसाल बनेगी इस राशि का उपयोग महिलाएं स्वयं और परिवार की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकेंगे महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की क्रांति का आगाज मध्य प्रदेश से होगा।जिसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में श्रीमती सरोज राजपूत जी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिला अपराध की रोकथाम कर उनके सम्मान और सुरक्षा और कोई भी आज नहीं आने दी जाएगी। इस प्रेस वार्ता में महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सुशीला राजपूत महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती रिंकी भदौरा एवं कु.पूनम सिंह परमार, टीकमगढ़ नगर मण्डल अध्यक्ष श्रीमती संध्या सोनी जी उपस्थित रहीं।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट