रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में महीने के आखिरी रविवार को ध्वज वंदन का कार्यक्रम और साथ में रवि मिलन का कार्यक्रम किया जाता है । इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव और यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के निर्देश पर होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा विधानसभा में भी मासिक ध्वज वंदन का कार्यक्रम सेवादल के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी उपस्थित रहे। मासिक ध्वज वंदन में सिवनी मालवा विधानसभा के वयोवृद्ध पूर्व सरपंच भीलाखेड़ी वरिष्ठ सेवादल एवं कांग्रेस के नेता दादा लक्ष्मण सिंह सोलंकी के द्वारा ध्वज वंदन कराया गया और ध्वज वंदन में सभी ने सेवा दल की परंपरा अनुसार ध्वज गीत और ध्वज वंदन के बाद सेवादल के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित सेवा दल और सेवा दल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के अलावा सिवनी मालवा विधानसभा के समाजसेवी और ग्रामीण अंचल के नागरिक वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे। ध्वज वंदन कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि गजानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने और सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो जवाबदारी उन्हें सौंपी है वह पूर्ण निष्ठा से जवाबदारी को निभाने की कोशिश करेंगे। और सेवा दल की विचारधारा और रीति नीति से कांग्रेश की विचारधारा के अनुसार यंग ब्रिगेड का ऐसा संगठन तैयार करेंगे जो सेवा दल के साथ पूरे भारतवर्ष में एक कीर्तिमान स्थापित करेगा। वही जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी और वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया। ध्वज वंदन करने वाले दादा लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का प्राचीन संगठन है और अब नए युवाओ का जोश जिस और मुड़ जाते हैं सरकार भी उसी ओर मुड़ जाती है। बड़ी जवाबदारी अब युवाओं के कंधे पर है लेकिन उन्हें वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन लेकर चलना होगा । कार्यक्रम में गजानंद तिवारी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड जितेंद्र सोलंकी जिला अध्यक्ष सेवादल लक्षमण सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह सोलंकी, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, सिवपाल सोलंकी, लल्लू भैया, विष्णु दादा, विनय सोलंकी, युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी, सूरज, अन्नू, निहाल, बिट्टी, दुर्गेश, विपिन सिंह, राम, तरुण, भानु, हरिओम यादव, अभय मालवीय, ओमप्रकाश अहिरवार, शुभम वालिया, विकास सिंह भीला खेड़ी प्रकाश शर्मा विपिन वालिया प्रशांत श्रीवास श्रवण मालवीय मोहित पटेल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।