विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा आज राजीव गांधी जन चिकित्सालय गंज बासौदा में गंज बासौदा ग्यारसपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायका महोदया श्रीमती लीना जैन द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो बूथ का शुभारंभ किया गया । शुभारंभ के इस अवसर पर विधायिका महोदया के साथ-साथ बीएमओ डॉ पी. के. दीवान ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र बाजोरिया, बीपीएम कपिल जैन ,बी ई ई श्री काशीराम साहू, लेखापाल श्री टी.आर. उच्चारिया, लिंक पर्सन श्री सूरज सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद कपिल शर्मा, श्री दीपक शर्मा, श्री सुनील बिल गैया मौजूद थे। सघन पल्स पोलियो के तहत आज प्रथम दिन दिनांक 28 मार्च 2023 को शहरी क्षेत्र में 85 बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी इसके बाद 29एवं30 मई को घर-घर भ्रमण करके लक्ष्य अनुसार लगभग 17000 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी ।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 144 बी टीम एवं 89 c टीम के द्वारा लगभग 28000 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जावेगी।